शिलान्यास:नैनवां और हिंडौली के लिए घटेगी दूरी, 50 गांव होंगे लाभान्वित, सड़क चौड़ाईकरण कार्य का शिलान्यास
बूंदी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को बूंदी के ठीकरदा प्रवास के दौरान एमडीआर 52 बूंदी-दलेलपुरा-अलोद-मेंडी तक 39 करोड़ रुपए लागत के सड़क चौड़ाईकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। सड़क के निर्माण से बूंदी शहर सहित दलेलपुरा, अलोद, दबलाना, धोवड़ा, मेंडी और आसपास के लगभग 50 गांव लाभान्वित होंगे। सार्वजनिक निर्माण विभाग के एसई वीके जैन ने बताया कि इनका कार्य क्षेत्र कुल 27 किमी लंबाई की सड़क को 3.75 मीटर-5.50 मीटर से 7.00 मीटर चौड़ाईकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जाएगा, जिसमें कुल लागत राशि रुपए 39 करोड़ होगी।