आज व कल आयोजित हाेंगे मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविर
बाड़मेर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं। शिविरों में ग्रामीणों को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाओं से लाभान्वित किया जाएगा। सीएमएचओ डाॅ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि आज गुरुवार को ग्राम पंचायत जाखड़ों की ढाणी, रोहिला, बांटा, बुरहान का तला, हरसाणी, उमरलाई, मेघवालों की बस्ती तथा शुक्रवार काे रोली, चौहटन आगोर, पांधी का निवाण, कानासर, एड सिणधरी, रामसिंह, सोहड़ा स्थित चिकित्सा संस्थानों में शिविर आयोजित होंगे। वहीं मेगा शिविर दिसंबर से मार्च तक आयोजित किए जाएंगे। इसमें दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने के लिए मेडिकल बोर्ड, दंत रोग विशेषज्ञ, सर्जन व नैत्र रोग विशेषज्ञ हाेंगे।
3 दिसंबर सीएचसी बायतु, 8 काे सीएचसी समदड़ी, 10 काे सीएचसी गिड़ा, 15 काे सीएचसी रामसर, 29 काे सीएचसी गडरारोड, 31 दिसंबर सीएचसी चाैहटन, 5 जनवरी सीएचसी शिव, 12 सीएचसी धनाऊ, 28 काे सीएचसी सिणधरी, 31 जनवरी सीएचसी सेड़वा तथा सीएचसी पाटोदी, 2 फरवरी सीएचसी धोरीमन्ना, 4 काे सीएचसी बायतु, 9 सीएचसी गुड़ामालानी, 11 चाैहटन, 19 सीएचसी समदड़ी, 23 सीएचसी गडरारोड, 24 सीएचसी गिड़ा, 25 सीएचसी कल्याणपुर, 26 सीएचसी सिवाना व सीएचसी रामसर.
28 फरवरी काे जिला अस्पताल बाड़मेर व बालोतरा, 11 मार्च काे सीएचसी धनाऊ, 12 सीएचसी सिवाना, 18 सीएचसी धोरीमन्ना, 22 सीएचसी पाटोदी, 25 सीएचसी सिणधरी व गुड़ामालानी, 26 सीएचसी कल्याणपुर, 28 सीएचसी सेड़वा, 29 सीएचसी शिव तथा 30 मार्च काे जिला अस्पताल बाड़मेर व बालोतरा में आयोजित होंगे। सीएचसी कल्याणपुर, जिला अस्पताल बाड़मेर व बालोतरा में आयोजित शिविर में सिलिकोसिस प्रभावित क्षेत्र में न्यूमोकोनासिस प्रमाण पत्र जारी करने के लिए न्यूमोकोनोसिस बोर्ड भी उपलब्ध रहेगा।