पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नन्हेड़ा अनंतपुर से इकबालपुर शुगर मिल तक गन्ना मार्च निकाला
झबरेड़ा 18 नवंबर। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नन्हेड़ा अनंतपुर से इकबालपुर शुगर मिल तक गन्ना मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार न तो किसानों की समस्याओं को हल कर पा रही है और न ही उनके उत्थान के लिए कोई ठोस कदम उठा रही है। जिससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश सरकार जनता की समस्याओं को दूर करने में विफल हो गई है और अब आने वाला समय कांग्रेस का है। उन्होंने कहा कि इकबालपुर शुगर मिल पर क्षेत्रीय किसानों का पिछले 2 वर्षों का गन्ना भुगतान बकाया है। यही नहीं आज भी किसान, मजदूर अपने समस्याओं को लेकर परेशान नजर आ रहे हैं, जिसके चलते आज उनके नेतृत्व में नन्हेड़ा से इकबालपुर तक गन्ना मार्च निकाला गया। इस दौरान उनके साथ विधायक ममता राकेश, विधायक फुरकान, विधायक काजी निजामुद्दीन, अरविंद प्रधान, वीरेंद्र जत्ती, राजपाल बेलड़ा, सुशील पेंगोवाल, चौधरी गजे सिंह, राव कुर्बान, एडवोकेट राव बिलावर, सौरभ सैनी, प्रोफेसर डीपी सैनी, सचिन गुप्ता, विकास त्यागी, सुशील राठी, सेठपाल परमार, आशीष सैनी, राव आफाक, संदीप प्रधान, सलीम प्रधान, आदित्य राणा, मोहम्मद साहिल, डॉ. उमाशंकर समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।