Wed. Apr 30th, 2025

प्रदेश में दिन में सर्दी बढ़ी, पारा औसत 7 डिग्री गिरा, रात का पारा इतना ही बढ़ा, दोनों के बीच अंतर भी 7 डिग्री

जयपुर प्रदेश में सर्दी बढ़ने के साथ दिन का पारा भी गिरने लगा है। गुरुवार को कई शहरों में दिन का पारा 7 डिग्री गिरा, रात का इतना ही बढ़ा। दिन-रात के तापमान में भी अंतर 7 डिग्री का ही रहा। चित्तौड़ में रात का पारा 7.6 डिग्री था जो 13.5 डिग्री पर पहुंच गया। दिन का पारा 27.4 डिग्री से गिरकर 20.3 डिग्री पर आ गया।

  • पश्चिमी विक्षोभ के असर से उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और सवाई माधोपुर सहित कई जिलों में बारिश हुई। कोहरा छाया रहा। इससे दिन का पारा गिर गया। हालांकि रात के पारे में बढ़ोतरी हुई।

आज यहा बारिश संभव
जयपुर, टोंक, बारां, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़, कोटा, झालावाड़, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही, करौली, सवाई माधोपुर, धौलपुर, भरतपुर और दौसा।

फतेहपुर सबसे ठंडा

फतेहपुर- 2.4 चूरू- 5.6 सीकर- 6.8 गंगानगर- 9.9 जयपुर-14.2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *