क्रमोन्नत:चार स्कूल मीडिल से माध्मिक और तीन स्कूल प्राथमिक से उच्च प्राथमिक में क्रमोन्नत
करौली मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कोंडर पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान के निरीक्षण के दौरान जिले की सात स्कूलों को क्रमोन्न किया है। इनमें चार स्कूल मीडिल से माध्मिक और तीन स्कूल प्राथमिक से उच्च प्राथमिक में क्रमोन्नत किए हैं।करौली ब्लाक के शंकरपुर प्राथमिक स्कूल को उच्च प्राथमिक में क्रमोन्न किया है। पहले यहा के बच्चे कोडर दो किमी जाते थे। दुर्गशी घटा प्राथमिक स्कूल को मीडिल में कर दिया। यहां के बच्चे 3 किमी दूर बंशी का बाग पढ़ने जाते थे। हिंडौन ब्लाक का प्राथमिक स्कूल दैदरोली को भी मीडिल में क्रमोन्न किया है। यहां के बच्चे सिघाड़ मीना दो किलोमीटर दूर पढ़ने जाते थे।
मीडिल से माध्यमिक में क्रमोन्नत करौली ब्लाक डूडा पुरा को किया है। यहां से पहले बच्चों को माध्यमिक स्तर की पढ़ाई के लिए 3 किमी दूर ससेड़ी जाना पड़ता था। मीडिल स्कील पेटोली को भी माध्यमिक में क्रमोन्नत किया है। पहले यहां के बच्चे 2 किमी दूर सहायपुर पढ़ने जाते थे। हिंडौन ब्लाक के कुतुकपुर स्कूल को मीडिल से सेकंडरी में क्रमोन्नत किया गया है। पहले मीडिल की पढ़ाई करने के बाद माध्यमिक के लिए यहां के बच्चों को डेढ़ किमी दूर गुनसार जाना पड़ता था।
रारासाहपुर स्कूल के बच्चों को भी अब किमी दूर शेरपुर और चिनायटा नहीं जाना पड़ेगा। इस स्कूल को भी माध्यमिक में क्रमोन्नत किया है। जिले के सात स्कूलों को क्रमोन्नत करने से शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।सिलिकोसिस रोगियों के लिए बनाई नीति : मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बताया कि राजस्थान में सिलिकोसिस रोग एक भयानक रोग है जो कि खनन करने वाले व्यक्ति में होता है। खनन मालिकों को मजदूरों की सुरक्षा देने एवं उसकी जिम्मेदारी लेने के लिए नीति बनाई गई