निर्देश:पट्टा वितरण व योजनाओं का लाभ देने के कार्यों में लाएं गति
बारां जिले में प्रशासन शहरों के संग अभियान, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, डेयरी बूथ आवंटन आदि के संबंध में कलेक्टर राजेंद्र विजय की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने स्थानीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। कलेक्टर विजय ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जिले की नगर परिषद एवं नगर पालिकाओं में पट्टा वितरण एवं लोक कल्याण के लाभ से संबंधित अन्य योजनाओं के कार्यों को गति देने की आवश्यकता है। जिससे अधिक से अधिक लोगों को शिविरों का लाभ प्राप्त हो सके।
बैठक में बजट घोषणा के तहत इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना के कार्य की समीक्षा करते हुए स्थानीय निकायों को स्वरोजगार की उक्त योजना के तहत आवेदन प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही एलडीएम जीआर मेघवाल को उक्त योजना के तहत बैंकों की ओर से प्रोडक्ट कोड जनरेट करवाने एवं ऋण अनुदान स्वीकृत करवाने संबंधी निर्देश दिए। इसी क्रम में स्थानीय निकायों के तहत डेयरी बूथ के आवेदनों को स्वीकृत करते हुए डेयरी बूथ स्थापित करने संबंधी कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने को कहा गया। इस अवसर पर एडीएम बृजमोहन बैरवा, आयुक्त नगर परिषद मनोज कुमार मीणा, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका अंता, छबड़ा, मांगरोल आदि मौजूद थे।