रूस 40 हजार से ज्यादा लोगों पर अपने वैक्सीन का ट्रायल करेगा, डब्ल्यूएचओ को भी वैक्सीन की जानकारी भेजी; दुनिया में अब तक 2.28 करोड़ केस
दुनिया में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक 2 करोड़ 27 लाख 20 हजार 294 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 54 लाख 6 हजार 504 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 7 लाख 93 हजार 708 की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं रूस ने अपने कोरोना वैक्सीन की मास टेस्टिंग की तैयारियां शुरू कर दी है इसके तहत 40 हजार से ज्यादा लोगों को यह टीका लगाया जाएगा।
ट्रायल की यह प्रोसेस अगले हफ्ते से शुरू होगी। इसमें विदेशी रिसर्च एजेंसियों को शामिल किया जाएगा। रूस ने ट्रायल के लिए अपने वैक्सीन के 2 हजार डोज मैक्सिको भेजने का फैसला किया है। इस बीच, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) को भी इसने अपने वैक्सीन की जानकारी भेज दी है। रूस ने 11 अगस्त को वैक्सीन स्पुतनिक वी तैयार कर लेने का ऐलान किया था।