Sun. Nov 17th, 2024

रोहित के पास इतिहास रचने का मौका:एक छक्का लगाते ही बनाएंगे ऐसा रिकॉर्ड जो आज तक कोई भारतीय नहीं बना पाया

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में एक छक्का जड़ देते हैं, तो उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 450 छक्के पूरे हो जाएंगे। वो ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज होंगे। उनसे पहले ये कारनामा शाहिद अफरीदी और क्रिस गेल कर चुके हैं। आज तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में 450 छक्का नहीं लगा पाया है।

वहीं, अगर रोहित के बल्ले से बचे दो मैचों में आठ छक्के निकलते हैं तो उनके टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 छक्के हो जाएंगे। वो ऐसा करने वाले विश्व के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बनेंगे। उनसे पहले सिर्फ मार्टिन गुप्टिल ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 150 छक्के लगाए हैं।

अगर चहल को मिला मौका तो मचा देंगे धमाल
टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए युजवेंद्र चहल को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में भी जगह नहीं मिली। अगर बाकी बचे दोनों मैच में इस खिलाड़ी को मौका मिलता है तो वो कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

अगर चहल कीवी टीम के खिलाफ 4 विकेट झटक लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में चहल भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। वहीं, अगर बाकी बचे दो मैचों में उनके खाते में 8 विकेट आए तो वो टी-20 क्रिकेट (घरेलू और इंटरनेशनल) में उनके 250 विकेट हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *