मॉडल्स का प्रदर्शन:विज्ञान मेले में विद्यार्थियों ने किया मॉडल्स का प्रदर्शन
बाड़मेर ग्राम पंचायत हाथीतला स्थित राउप्रावि चंदोणियों की ढाणी में गुरुवार को विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। मेले में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट्स एवं मॉडल का प्रदर्शन किया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि ठाकराराम बेनीवाल एवं किशनाराम बेनीवाल ने फीता काटकर किया। बच्चों ने रेलगाड़ी का मॉडल, पर्यायवाची शब्द सांप सीढ़ी, कार का मॉडल, कचरा पात्र, सोलर रेडिएशन, वाष्पीकरण, स्वर एवं व्यंजन, यातायात के नियम, क्रिया, व्याकरण मॉडल आदि कई सामग्रियों का बच्चों द्वारा प्रदर्शन किया गया एवं अतिथियों के समक्ष जानकारी दी गई।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मोतीलाल गोसाईं ने बच्चों की क्षमता निखारने के लिए विद्यालय के शिक्षकों द्वारा गतिविधि आधारित शिक्षण करवाए जाने एवं क्षमता संवर्धन के प्रयास जारी रखने की बात कही और उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी। शाला मित्र राजूराम बेनीवाल ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद देकर स्कूल की भौतिक आवश्यकता की गति देने की बात कही।