प्रशासन गांवों के संग शिविर:स्कूल के खेल मैदान का आवंटन, 112 पट्टे दिए
नागौर खींवसर पंचायत समिति के लालाप ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस दौरान सरकारी स्कूल के लिए खेल मैदान का आवंटन करने, सर्व समाज के लिए श्मशान भूमि का आवंटन करने सहित 112 पट्टे वितरित किए गए। इसके साथ ही जन्म-मृत्यु सहित विभिन्न प्रकार के 485 प्रमाण पत्र बनाए। इसी प्रकार 25 से अधिक नए जॉब कार्ड, 16 बंटवारे व सीमाज्ञान, 612 प्रतिलिपियां, दस रास्ते खाेलने के मामले, 103 म्यूटेशन के प्रकरण निस्तारित किए गए। इस मौके पर शिविर प्रभारी अधिकारी व सहायक कलेक्टर रामजस विश्नोई, मूंडवा तहसीलदार पेमाराम चौधरी, बीडीओ प्रदीप कुमार ईनाणियां, पटवारी विकास मीणा, हनुमान सिंह चारण, कृषि पर्यवेक्षक गोविंदराम मुंडेल, ग्राम विकास अधिकारी मुन्नाराम, जितेंद्र जाजड़ा, माणक हुड्डा, कुमाराम बेनीवाल, मुकेश मुंडेल, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी जेठाराम गोदारा, सरपंच गुड्डी देवी, श्रवण सोलंकी, पूर्व सरपंच कुमाराम धोलिया, जिला परिषद सदस्य राजूराम बावरी सहित ग्रामीण उपस्थित थे। तहसीलदार पेमाराम चौधरी ने बताया कि शिविर में लगभग प्रकरणों का निस्तारण किया गया। अगर कोई व्यक्ति वंचित रहा है तो 27 नवंबर को डेहरू में आयोजित होने वाले शिविर में भी आवेदन कर सकता है। सुपोषण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया : साडोकन में गुरुवार को अभियान के दौरान एसडीएम सुनिल पंवार व महिला पर्यवेक्षक मंजु जोशी की ओर से बेटी जन्मोत्सव मनाया। आजादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत 14 से 21 नवंबर तक ‘बच्चे का विचार, अधिकार व पोषण’ सप्ताह अंतर्गत गर्भावस्था परामर्श अन्नप्राशन, सुपोषण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। विभाग की ओर से आमजन व स्तनपान व संपूरक आहार को सम्मिलित करते हुए शिशु के प्रथम एक हजार दिवसों को बढ़ावा देने के लिए कार्यकर्ताओं को आयु अनुरूप व्यवहार के लिए माताओं, परिवार और समुदाय के सदस्यों को संवेदनशील बनाने के लिए गृह संपर्क करने के निर्देश दिए। पूनम शर्मा ने बताया कि टीबी एक संक्रामक बीमारी है।