Tue. Nov 19th, 2024

प्रशासन गांवों के संग अभियान की समीक्षा:कलेक्टर ने कहा शिविरों में अंतिम छोर के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं

चूरू कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सभी एसडीएम, नगर निकायों के आयुक्त, ईओ व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सरकार ने आमजन को उनके ही पास जाकर लाभान्वित करने की मंशा से प्रशासन गांवों के संग व शहरों के संग अभियान का आगाज किया है। अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस अभियान के जरिए सरकार की सुविधाओं व सेवाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाया जाना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने अभियान में बेहतर उपलब्धि हासिल करने वालों की सराहना की और न्यून उपलब्धि वाले अधिकारियों से प्रगति को बेहतर करने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला मुख्यालय स्थित वीसी कक्ष में एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ रामनिवास जाट, कमिश्नर अभिलाषा सिंह, पशुपालन विभाग संयुक्त निदेशक डॉ. धनपत सिंह चौधरी, आईसीडीएस उपनिदेशक सीमा सोनगरा, डिस्कॉम एसई एमएम सिंघवी, कृषि उपनिदेशक दीपक कपिला, सानिवि एसई सुनील कलानी, वन विभाग के दिलीप सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के नरेश बारोठिया, महिला अधिकारिता विभाग के संजय कुमार, सहायक निदेशक जनसंपर्क कुमार अजय आदि अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *