Wed. Apr 30th, 2025

हर्षल पटेल ने खोला राज, डिविलियर्स की इस सलाह को बताया अपना सक्सेस मंत्र

हर्षल पटेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. इस मुकाबले में उन्होंने 25 रन देकर दो विकेट चटकाए और टीम इंडिया की जीत के नायक बन गए. डेब्यू मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ रहने वाले इस खिलाड़ी से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में हालिया सफलता का राज पूछा गया तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी डिविलियर्स की एक सलाह को इसका श्रेय दिया.

हर्षल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘एबी का मेरे कैरियर पर बड़ा असर रहा है. मैं हमेशा उन्हें चुपचाप देखता आया हूं. हाल ही में यूएई में मैंने उनसे पूछा कि बड़े ओवरों में किफायती गेंदबाजी कैसे करूं? तो उन्होंने बताया कि जब बल्लेबाज अच्छी गेंद पर भी शॉट मारे तो भी बदलाव मत करो. बल्लेबाज को उन्हीं गेंदों पर शॉट मारने पर मजबूर करो क्योंकि वह सोचेगा कि आप दूसरी गेंद डालोगे लेकिन ऐसा नहीं होगा. आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में यह बात हर वक्त मेरे जेहन में रही और अब पूरे कैरियर में रहेगी

मध्यम तेज गति के गेंदबाज हर्षल पटेल ने इस आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. उन्होंने 15 मैचों में अपनी टीम के लिए 32 विकेट चटकाए. अपने इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में डेब्यू का मौका मिला.

डिविलियर्स का क्रिकेट के सभी फार्मेट से संन्यास

इसी दिन दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर डिविलियर्स ने क्रिकेट के सारे फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा भी की. उन्होंने शुक्रवार दोपहर एक ट्वीट के जरिए क्रिकेट को अलविदा कह दिया. डिविलियर्स साल 2018 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे. अब वे फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी नजर नहीं आएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *