Sat. Nov 16th, 2024

राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता:फाइनल में बीकानेर-श्रीगंगानगर ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर जीती ट्रॉफी

पाली। 65वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय 17 व 19 वर्षीय छात्रा सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले शुक्रवार को बांगड़ स्टेडियम में खेले गए। फाइनल में 17 वर्ष में श्रीगंगानगर व 19 वर्ष में बीकानेर की टीम विजेता रही। दोनों ही टीमों ने फाइनल में बेहतरीन खेल का दिखाते हु एकतरफा जीत दर्ज की। फाइनल जीतने पर विजेता टीम के खिलाड़ियों ने स्टेडियम का राउंड लगाकर खुशी का इजहार किया।

पाली के बांगड़ स्टेडियम में शुक्रवार सुबह 17 वर्षीय आयु वर्ग का फाइनल मुकाबला जयपुर-श्रीगंगानगर में खेला गया। जिसमें श्रीगंगानगर ने 7-2 से जीत दर्जकर ट्रॉफी अपने नाम की। 19 वर्षीय आयु वर्ग का फाइनल बीकानेर-सीकर में खेला गया। जिसमें बीकानेर ने सीकर को 10-0 से हरा ट्रॉफी अपने नाम की। ज्ञात रहे कि 15 से 20 नवम्बर तक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसके फाइनल मुकाबले शुक्रवार को खेले गए। शनिवार को प्रतियोगिता का समापन होगा। 17 वर्षीय आयु वर्ग में प्रदेश भर से 23 तथा 19 वर्षीय आयु वर्ग में 27 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 758 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता संयोजक नारायण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इससे पहले निदेशालय माध्यमिक शिक्षा बीकानेर से आए उप निदेशक खेल ब्रहमानन्द महर्षि, सयुंक्त निदेशक स्कूल शिक्षा मंडल पाली अजय कुमार वाजपेयी, सेवानिवृत संयुक्त निदेशक कार्मिक निदेशालय बीकानेर नूतन बाला कपिला, पर्यवेक्षक दौलाराम मेघवाल, एडीईओ सतेन्द्र प्रकाश राजपुरोहित ,प्रवीण जांगिड़, तुलसीराम, संयोजक किरण बाला, देवेन्द्र डाबी ने खिलाड़ियों व निर्णायकों से परिचय लिया। आयोजन समिति की ओर से अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्मृति देकर सम्मान किया गया। सचिव जगदीश पटेल ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन समारोह शनिवार को बांगड़ स्टेडियम में आयोजित होगा। समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर अंश दीप, अध्यक्षता कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल चाडवास,अति विशिष्ट अतिथि रोहट प्रधान सुनिता राजपुरोहित एवं पाली प्रधान मोहनी पुखराज पटेल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *