Fri. May 2nd, 2025

अंडर-15 कुश्ती:33 किलो भार वर्ग में बगड़ की नैनशी व 38 किलो भार में रविंद्र प्रथम रहे

बगड़ जिला कुश्ती संघ की ओर से रविवार को पुष्कर व्यामशाला में जिला स्तरीय अंडर-15 कुश्ती प्रतियोगिता हुई। संघ सचिव उमेद सिंह झाझड़िया ने बताया कि बालक वर्ग 38 किलो में रविंद्र अडवाना, 41 में देवेंद्र पथाना, 44 में आलोक सुलताना, 48 में राजकुमार सोहली, 52 में मोहित सुलताना, 57 में संदीप पथाना, 62 में अमित सोहली, 68 में सचिन अडवाना, 75 में निशांत कटेवा बगड़ व 85 में राहुल बगड़ विजेता रहे।

बालिका वर्ग के 33 किलो में नैनशी बगड़, 39 में मोनू खुडाना, 54 में अबनी पिलानी व 62 किलो में तन्नु गौरीर विजयी रही। विजेता पहलवान तीन दिसंबर से गणेश्वर नीमकाथाना में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। सह सचिव प्रदीप झाझड़िया, उपाध्यक्ष विश्वंभर बिजारणिया, प्रमेंद्र सिंह शेखावत, डाॅ. रमाकांत शर्मा, महेंद्र शास्त्री, वीरेंद्र शास्त्री, लीलाराम, रेफरी राजेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, टाईम कीपर छगन मीणा, मेट चेयरमैन, रमन धनखड़ आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *