फ्रेंच लीग वन: मेसी ने लीग में पहला गोल किया, पीएसजी ने नानतेस को 3-1 से हराया
लियोनल मेसी ने आखिरकार पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के लिए फ्रेंच लीग वन में अपना पहला गोल दाग ही दिया। मेसी और काइलियान म्बापे के दम पर पीएसजी ने नानतेस को 3-1 से पराजित कर शीर्ष पर अपनी बढ़त मजबूत कर ली है। नौ बार के चैंपियन पीएसजी के 14 मैचों में 12 जीत से 37 अंक हो गए हैं जो दूसरे स्थान पर चल रहे रेनर्स (25) से 12 अधिक हैं। पिछले छह लीग वन मैचों में खाता नहीं खोल पाने वाले मेसी ने 87वें मिनट में गोल किया। यह उनका पीएसजी के लिए कुल चौथा गोल है। उन्होंने तीन गोल चैंपियंस लीग में किए हैं।
म्बापे ने किया अपना सबसे तेज गोल
म्बापे ने दूसरे मिनट में ही गोल कर पीएसजी को बढ़त दिला दी थी। यह म्बापे के कॅरिअर का सबसे तेज गोल है। एक गोल आत्मघाती रहा जो डेनिस अप्पिया (81वें मिनट) ने किया। नानतेस के लिए कोलो मुनि (76वें मिनट) ने गोल किया