अर्द्ध वार्षिक परीक्षा:कक्षा 9 से 12वीं तक की अर्द्ध वार्षिक परीक्षा 13 दिसंबर से
करौली माध्यमिक शिक्षा ने कक्षा 9 से 12वीं तक की अर्द्ध वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित कर जिला समान परीक्षा योजना के तहत 13 दिसंबर से आयोजित की जाएगी। जिला परीक्षा संयोजक द्वारा परीक्षा की सभी तैयारियां पूर्ण की जाएगी। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी वीरसिंह मीणा ने बताया कि कक्षा 6 से 8वीं तक की परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर व कक्षा 1 से 5वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों की अर्द्ध वार्षिक परीक्षाएं नहीं की जाएंगी, लेकिन उनका सतत एवं व्यापक मूल्यांकन सीसीई के तहत किया जाता रहेगा। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से कोविड जनित परिस्थितियों को देखते हुए सभी कक्षाओं के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम में से 60 प्रतिशत सिलेबस अर्द्धवार्षिक परीक्षा में ही रहेगा।