साइकिल वितरण:4 स्कूलों में 9वीं कक्षा की 306 छात्राओं काे बांटी साइकिलें
राजसमंद जिले के विभिन्न स्कूलों में सोमवार को साइकिलें वितरण की गई। पीपली आचार्यान स्कूल में नौंवी की 53 छात्राओं को साइकिलें वितरित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान जितेंद्र कुमार सानढ्य, मुख्य अतिथि सरपंच सुंदर देवी कीर, विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच महेश आचार्य, पूर्व सरपंच मनोहर कीर थे। इस दौरान रोशनलाल रेगर, संदीप कुमार, राजेश कुमार, संजय पालीवाल, मुकेश मेहता मौजूद थे। राउमावि भावा में कक्षा नौंवी की 28 छात्राओं को साइकिलें दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान सीमा गहलोत, मुख्य अतिथि सरपंच कंकू देवी व विशिष्ट अतिथि मोतीलाल, जगदीश गुर्जर, किशन गुर्जर, ललिता राठौड़, नारायण गुर्जर थे। इस दौरान निर्मला साहू, गुरुदीप मथुरिया, कालूदास, मांगीलाल, हेमलता सनाढ्य सहित स्टाफ मौजूद रहा। राउमावि की कक्षा नौंवी की 85 छात्राओं को साइकिल बांटी। अध्यक्षता संस्था प्रधान सोमपाल सिंह राणा, मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य लीला तेली, विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच अर्जुन लाल पंचोली रहे।
पिछले साल की नौंवी कक्षा की 44 छात्राएं, इस वर्ष की 41 छात्राओं को साइकिलें वितरित की। इस दौरान प्रभारी अजय कुमार पारीक, लालूराम कुमावत, शकील अब्बासी, लक्ष्मी जोशी, लोकेश पूर्बिया, किशन तेली, वेणीराम भील, राखी, सुरेश शर्मा, प्यारचंद खारोल आदि थे।