Sun. Nov 17th, 2024

प्रशासन गांव के संग अभियान:शिविर में लोगों की समस्याओं का किया निस्तारण

करौली ग्राम पंचायत कमालपुरा गांव में प्रशासन गांव के संग अभियान में एक ही छत के नीचे सभी विभागों की सुविधाएं प्रदान की गई। सरपंच कमलेश देवी व ग्राम विकास अधिकारी राजेश जांगिड़ ने बताया कि मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रशासन गांव के संग अभियान आयोजित किया गया। शिविर के दौरान विभिन्न विभागों की ओर से ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में विभागों के अधिकारियों ने संबंधित विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देकर मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण किया।

इससे पूर्व शिविर प्रभारी उपजिला कलेक्टर दुर्गाप्रसाद मीना ने ग्रामीणों को आबादी भूमि के पट्टे 52, जॉबकार्ड 25, मृत्यु प्रमाण पत्र 9, जन्म प्रमाण पत्र 41 आदि वितरित किए गए। शिविर के दौरान ग्राम पंचायत सरपंच कमलेश मीणा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकर साड़ी के घूंघट की आड़ रखकर इशारों के माध्यम से चर्चा कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया। जो लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। इस दौरान तहसीलदार पृथ्वीराज मीना, विकास अधिकारी अनीता मीना व एडिशनल सी बी ई ओ भय सिंह मीना आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *