इंदौर में बारिश का कहर तस्वीरों में देखिए इंदौर को कहीं ठेले के सहारे रेस्क्यू तो कहीं पड़ोसी बचा रहे लोगों को, क्रेन की मदद से पानी में डूबी कार से परिवार को निकाला
पिछले 24 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश से इंदौर पानी-पानी हो गया है। शहर की औसत बारिश 34 इंच है। जबकि पिछले 24 घंटे में ही 11 इंच से ज्यादा बारिश हाे चुकी है। अब तक इंदाैर में करीब 32 इंच पानी गिर चुका है। जाेरदार बारिश से इंदाैर की 50 से ज्यादा काॅलाेनियां पानी-पानी हाे गईं। 20 से ज्यादा निचली बस्तियों में तो कमर तक पानी भरा है। धार रोड के नावदा पंथ में तो एक परिवार मुसीबत में फंस गया। इनकी कार पानी में डूब गई, जिसके बाद क्रेन की मदद से इन्हें बाहर निकाला गया। इसके अलावा गांधी नगर, भावना, प्रजापति नगर सहित कई पॉश इलाके पानी-पानी हो गए हैं। यशवंत सागर बांध के लबालब होने से सभी गेट खोल दिए गए हैं। गांधी नगर में तो ठेले के सहारे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।