द्रविड़ के दौर में परंपरा लौटी:टेस्ट में अय्यर को गावस्कर ने तो टी-20 में वेंकटेश को अगरकर ने दी डेब्यू कैप
न्यूजीलैंड के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट आज कानपुर के ग्रीन पार्क में शुरु हो चुका है। विराट की गैर मौजूदगी में अंजिक्य रहाणे टीम की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं केएल राहुल के चोटिल होने के बाद श्रेयस अय्यर को कानपुर टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला है। अय्यर इस साल टेस्ट में डेब्यू करने वाले 5 वें भारतीय हैं।
गावस्कर ने सौंपी कैप
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में यह टीम इंडिया के पहला टेस्ट है। राहुल द्रविड़ के कोच बनने के परंपरा भी लाैट आई है। अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवाओं को डेब्यू करा रहे हैं। अय्यर को सुनील गावस्कर ने टेस्ट कैप सौंपी। इससे पहले टी-20 में वेंकटेश अय्यर को अजीत अगरकर ने डेब्यू कैप पहनाई थी।
इस साल टेस्ट डेब्यू करने वाले इकलौते बल्लेबाज
इस साल टेस्ट क्रिकेट में 5 भारतीय खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। इनमें से श्रेयस अय्यर पहले बल्लेबाज हैं। इससे पहले स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर के अलावा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और टी नटराजन ने भी इसी साल डेब्यू किया था। इस साल नवदीप सैनी ने सबसे पहले डेब्यू किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में सिडनी टेस्ट खेला था
303वें खिलाड़ी बने अय्यर
श्रेयस अय्यर भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले 303वें खिलाड़ी बन गए हैं। टॉस से पहले पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने अय्यर को उनकी टेस्ट कैप सौंपी। 26 वर्षीय अय्यर ने साल 2017 में भारत के लिए अपना पहला वनडे और टी-20 मैच खेला था। अब तक खेले 22 वनडे मैचों में उन्होंने 42.79 की औसत के साथ 813 रन और 31 इंटरनेशनल टी-20 मैचों में 27.62 की औसत के साथ कुल 580 रन बनाए हैं।
अय्यर ने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू भी न्यूजीलैंड के खिलाफ
श्रेयस अय्यर ने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू न्यूजीलैंड के खिलाफ ही किया था। चार साल पहले 2017 नवंबर में उन्होंने टी-20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। 2017 दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। अब चार साल बाद उन्हें टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है।
दोनों टीमें:
IND: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव
NZ: टॉम लाथम, विल यंग, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, टिम साउथी, एजाज पटेल, काइल जैमीसन, विलियम सोमरविले