स्काउट शिविर:खान ने कहा- जीने की कला सिखाती है स्काउटिंग
बायतु राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार और जिला मुख्यालय बाड़मेर के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय राज्य पुरस्कार स्काउट जांच शिविर सम्पन्न हुआ। बायतु मे आयोजित शिविर का समापन तहसीलदार इमरान खान के मुख्य आतिथ्य और सहायक जिला कमिश्नर एवं सीबीईईओ रेखाराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
तहसीलदार इमरान खान ने स्काउट बालचरों को हमेशा सत्य और अनुशासन के साथ आगे बढने की सीख दी। वहीं सीबीईईओ रेखाराम चौधरी ने बालचरों की हौसला अफजाई की। सीओ स्काउट बाड़मेर योगेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि राज्य पुरस्कार स्काउट बालचरों के तीन दिवसीय जांच शिविर बाड़मेर जिले मे दो स्थानों पर आयोजित किए गए। प्रथम शिविर वीरातरा चौहटन में और दूसरा शिविर राउप्रावि पुराना गांव बायतु मे सम्पन्न हुआ।
वीरातरा में स्थानीय संघ बाड़मेर, चौहटन, शिव और धोरीमन्ना के स्काउट बालचरों ने भाग लिया। वहीं बायतु मे स्थानीय संघ बायतु, सिणधरी और सिवाना के स्काउट्स ने राज्य पुरस्कार जांच शिविर में भाग लिया। वीरातरा में आयोजित जांच शिविर मे शिविर संचालक गोपाल गर्ग, हसन खान, रघुनाथराम वाघेला, चांपसिंह नारायणराम ने सेवाएं दी।
वहीं बायतु मे आयोजित जांच शिविर में शिविर संचालक चुन्नीलाल मीणा, स्थानीय संघ बायतु सचिव जेहाराम चौधरी, दूदाराम चौधरी, रिड़मलराम चौधरी, संतोष कुमार,मोतीराम चौधरी, जेताराम सारण, नरपतराम जांगिड़, गोरधनराम चौधरी, राजेन्द्र सिंह, भूराराम प्रजापत, राउमावि सवाऊ मूलराज के स्काउट बालचर जुंंजाराम जाखड़, रेवंताराम चौधरी, सुमेर जाखड़ सहित स्काउट बालचरों ने सराहनीय सेवाएं दी।