साइकिलें वितरित:48 छात्राओं को साइकिलें वितरित की
करौली कंजौली गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा नवीं में अध्ययनरत छात्राओं को सरपंच प्रतिनिधि बहादुर सिंह गुर्जर, कार्यवाहक प्रधानाचार्य रूग्गाराम मीना ने राज्य सरकार द्वारा बेटियों के सम्मान में दी गई। साइकिलों की सराहना करते हुए बेटियों को नियमित रूप से समय पर विद्यालय पहुंचने में सुविधा मिलेगी। सत्र 2020-21 व 2021-22 में 48 छात्राओं को साइकिल दी गई। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक सुमरन सिंह, चैनसिंह, विनोद कुमार सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।