Wed. Apr 30th, 2025

शिविर में 309 आवासीय पट्टे बांटे:डीएम बोले- बाढ़ से डूब क्षेत्र के लोगों के लिए आवंटित की गई भूमि में जारी करें पट्टे

धौलपुर जिला मुख्यालय से दूरदराज क्षेत्र की ग्राम पंचायत झिरी में प्रशासन गांव एवं शहरों के संग अभियान-2021 के अंतर्गत सरमथुरा उपखंड की ग्राम पंचायत झिरी के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर में शिविर आयोजित हुआ। शिविर में कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने आमजनों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण किया। शिविर में 309 आवासीय पट्टों का वितरण कर लोगों को लाभान्वित किया।

उन्होंने कहा कि बरसात के समय बाढ़ ग्रसित समस्या को ध्यान में रखते हुए 4 बीघा जमीन का आबादी विस्तार के लिए भूमि आवंटित कर आवासीय पट्टे जारी करने के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने की प्राथमिकता एवं मौके पर लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाते हुए आमजन की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। शिविर में मजरा एवं ढाणियों को जोड़ने वाले 7 रास्तों का शुद्धिकरण किया गया। भम्पुरा से खिल्लाडांडा की सड़क को नवीनीकरण किया जा चुका है। सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा। ग्राम भम्पुरा में शमशान घाट के लिए रास्ते पर अतिक्रमण हटाने की ग्रामीणों की ओर से की गई शिकायत का मौके पर ही निस्तारण किया और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *