Fri. May 9th, 2025

ओपन नेशनल कराटे चैम्पियनशिप:ओपन नेशनल कराटे में कोटा के 50 खिलाड़ियों ने जीते पदक, ओवरऑल चैंपियनशिप राजस्थान ने जीती

कोटा चतुर्थ ओपन नेशनल कराटे चैम्पियनशिप (कोटा-कप) का थेगड़ा स्थित इनडाेर स्टेडियम में हुई। ओवरऑल चैंपियनशिप राजस्थान ने जीती। कोटा के 50 से अधिक खिलाड़ियों ने पदक जीते। इनमें नमन प्रजापति, चैतन्य, भूमिका वर्मा, नौशाद अली, गेहा कौशिक शामिल है।

7 वर्षीय चैतन्य को बेस्ट फाइटर घोषित किया। जिला कराटे एसोसिएशन के सचिव शिहान निमाई हालदार ने बताया कि कोटा डिस्ट्रिक कराटे एसो. अध्यक्ष विकास मेवाड़ा व उपाध्यक्ष केपी सिंह के अनुसार मुख्य अतिथि कोटा नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेश कृष्ण बिरला रहे।

अध्यक्षता पूर्व उपमहापौर योगेन्द्र खींची ने की। विशिष्ठ अतिथि अनसुईया गाेस्वामी, महीप सिंह साेलंकी, प्रदेश कांग्रेस सचिव यश मालवीय, जगदीश सिंह जादौन, नवीन शर्मा कन्टू ने 75 विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *