प्रशासन गांव के संग शिविर:बिल्यूबास रामपुरा में पटवार भवन की जमीन का आवंटन, सारायण में 370 पट्टे वितरित किए
चूरू ग्राम पंचायत बिल्यू बास रामपुरा में प्रशासन गांव के संग शिविर लगा। शिविर के दाैरान गांव में पटवार भवन के लिए जमीन अावंटित कर पट्टा जारी किया गया। एसडीएम पवन कुमार ने बताया कि तहसील मुख्यालय से गांव की दूरी 50 किलाेमीटर है। एेसे में पटवारियाें की लंबे समय से मांग थी कि गांव में पटवार भवन बनवाया जाए, जिससे ग्रामीणाें काे राजस्व संबंधी कार्याें के सरदारशहर न जाना पड़े। शिविर में पटवार भवन के लिए जमीन उपलब्ध करवाकर पट्टा जारी किया गया। अन्य कार्याें का भी निस्तारण किया गया। इसी प्रकार बरजांगसर में हुए शिविर का समाजसेवी मधुसूदन राजपुरोहित, पंचायत समिति सदस्य श्यामलाल, भंवरू खां, भागीरथ सारण ने निरीक्षण किया। शिविर के दाैरान पट्टों के 118 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें अाठ पट्टे माैके पर ही बनाए गए। इस दाैरान दुर्गाराम पारीक, तहसीलदार हनुमानसिंह देवल, नायब तहसीलदार फारूक अली अादि माैजूद रहे। सादुलपुर | ग्राम पंचायत भुवाड़ी सरपंच शीशराम पूनिया की अध्यक्षता में हुए शिविर में आमजन की समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया गया। प्रधान विनोद देवी पूनिया, एसडीएम पंकज गढ़वाल, तहसीलदार कमलेश, विकास अधिकारी अमरजीतसिंह बाबल व सरपंच ने 82 पट्टे वितरित किए। जिप सीईओ रामनिवास जाट ने शिविर का निरीक्षण किया। तारानगर | कस्बे के वार्ड 21 की राउप्रा स्कूल में प्रशासन शहरों के संग शिविर का अायाेजन हुअा। शिविर में पालिका अध्यक्ष प्रियंका बानो व ईओ अरुण सोनी ने 3 लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए। इस मौके पर मुंशी खां, पार्षद बाबू हुसैन कुरैशी, त्रिलोक रैगर, मानसिंह सैनी, उस्मान खां, हेमसिंह शेखावत, शक्तिसिंह राठौड़, गोपाल रैगर अादि माैजूद रहे।