Fri. May 9th, 2025

योजना के तहत हिलोड़ी में लगा शिविर:सीएम चिरंजीवी योजना के तहत शिविर का आयोजन , 350 ग्रामीणों ने शिविर का लाभ उठाया

नागौर कस्बे के निकटवर्ती गांव हिलोडी में सीएम चिरंजीवी योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को बताया कि किसी भी बीमारी को छोटा नहीं समझना चाहिए, अगर किसी को बुखार आता है तो निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर इसकी जांच कराना जरूरी है, छोटा सा बुखार भी डेंगू का रूप ले सकता है, इसी प्रकार हमें अपने घरों के आस-पास और घरों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए। यह विचार मूंडवा ब्लॉक सीएमएचओ राजेश बुगासरा ने व्यक्त किए। इस मौके पर 350 ग्रामीणों ने शिविर का लाभ उठाया। आयुर्वेद अधिकारी राजेंद्रप्रसाद शर्मा ने बताया कि बुधवार को लगे इस शिविर में भटनोखा, हिलोड़ी और गोलियासनी के ग्रामीणों ने लाभ उठाया। शिविर में स्वास्थ्य से संबंधित सभी विभाग के चिकित्सक मौजूद रहे और निशुल्क जांचे की गई। इस मौके पर रूण पीएचसी प्रभारी राजकुमार, बाल रोग विशेषज्ञ सीताराम डारा, नेत्र रोग विशेषज्ञ देवेंद्र शर्मा, फिजीशियन नरेंद्र बाजिया, दंत रोग विशेषज्ञ रामसुख, एएनएम रूण सविता, गुलाबसिंह और सैयद अशफाक अली, सरपंच पप्पूराम फिड़ौदा ने भी सेवाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *