शिविर:प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर में किए पट्टे वितरित
टोंक प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत वार्ड नम्बर 22, 23, 24 एवं 30 के लिए राजकीय कन्या महाविद्यालय गुलजार बाग टोंक में शिविर आयोजित किया गया। नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट ने बताया कि शिविर में 6 पत्रावलियां कृषि भूमि नियमन, 28 पत्रावलियां स्टेट ग्रांट एक्ट, 5 पत्रावलियां 69 ए तथा 32 जन्म-मृत्यु एवं विवाह प्रमाण पत्र के लिए आवेदन प्राप्त हुए।
कैम्प के दौरान 9 स्टेट ग्रान्ट, कृषि भूमि नियमन के तहत 11 पट्टे वितरित किए तथा 3.88 लाख रुपए परिषद कोष में जमा किए गए। सभी 32 जन्म-मृत्यु एवं विवाह प्रमाण पत्रों को मौके पर ही निस्तारित किया गया। साथ ही शिविर के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 114 लोगो को पूरक पोषाहार वितरित किया गया। चिकित्सा कर्मियों द्वारा 31 व्यक्तियों को काेराेना की वैक्सीन लगाई गई, 40 व्यक्तियों का रूटीन चैकअप किया गया।