वी ने किया एक बेहतर कल के लिए 5 जी का प्रदर्शन
डिजिटल भारत के लिए 5 जी टेक्नोलॉजी समाधानों को दर्शाया
पुणे, 26 नवम्बर, 2021ः जाने-माने दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफ़ोन आइडिया लिमिटेड ने आज पुणे, महाराष्ट्र और गांधीनगर, गुजरात में सरकार द्वारा आवंटित 5 जी स्पैक्ट्रम पर वर्तमान में चल रहे 5 जी ट्रायल्स के तहत 5 जी-आधारित टेक्नोलॉजी समाधानों की व्यापक रेंज का प्रदर्शन किया।
रविन्दर टक्कर, एमडी एवं सीईओ, वोडाफ़ोन आइडिया लिमिटेड के अनुसार, ‘‘हमारे 5 जी ट्रायल जारी हैं, वी भारत को पांचवीं पीढ़ी की वायरलैस मोबाइल कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी की अगली यात्रा पर ले जाने के लिए तैयार है। हमारे 5 जी ट्रायल विभिन्न क्षेत्रों में दुनिया के समक्ष नई संभावनाएं लेकर आए हैं, जो भारत में तकनीकी उन्नति के नए दौर का वादा करते हैं। मुझे विश्वास है कि 5 जी एक ऐसे बेहतर कल का निर्माण करेगा जो उपभोक्ताओं, कारोबारों एवं समाज को लाभान्वित कर देश में डिजिटल अर्थव्यवस्था के विकास को प्रोत्साहित करेगा।’’
एक बेहतर कल के प्रयोजन केे साथ वी 5 जी ट्रायल कर रहा है और इसने भारत में उपभोक्ताओं एवं उद्यमों के लिए प्रासंगिक यूज़ केसेज़ की व्यापक रेंज विकसित की है। वी ने दो लोकेशनों पर यूज़ केसेज़ के ट्रायल के लिए उद्योग जगत के दिग्गजों जैसे एल एण्ड टी स्मार्ट वर्ल्ड एण्ड कम्युनिकेशन, एथोनेट, भारतीय स्टार्ट-अप्स जैसे विज़बी एवं ट्वीक लैब्स तथा टेक्नोलॉजी लीडर्स- एरिकसन एवं नोकिया के साथ साझेदारी की है।
उपभोक्ताओं की मदद करने और एक बेहतर कल के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध वी विभिन्न सेगमेन्ट्स जैसे इंडस्ट्री4.0, स्मार्ट सिटीज़, स्मार्ट हेल्थकेयर, स्मार्ट वर्कप्लेस, स्मार्ट एजुकेशन, स्मार्ट कृषि, गेमिंग आदि में 5 जी टेक्नोलॉजी की क्षमता का उपयोग कर रहा है। वी के ट्रायल्स ने साबित कर दिया है कि 5 जी टेक्नोलॉजी की उंची डेटा स्पीड, लो लेटेन्सी और विश्वसनीयता कारोबार के प्रदर्शन में सुधार ला सकती है और उपभोक्ताओं की जीवनशैली में बदलाव लाकर, दूर-दराज के लोगों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न कर उपभोक्ताओं को बेजोड़ अनुभव प्रदान कर सकती है।