बैतूल में ग्रामीणों ने शव रखकर किया हाइवे जाम, करंट से युवक की हुई थी मौत
बैतूल।जिले के बोरगांव में एक युवक की करंट से मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव को बैतूल-इंदौर नेशनल हाइवे पर रखकर जाम कर दिया। ग्रामीण मृत युवक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे है। शुक्रवार सुबह से ही ग्रामीण हाइवे जाम करने की तैयारी कर रहे थे। इस लिए गांव में सूचना देकर ग्रामीणों को हाइवे पहुंचने का आव्हान किया था। जिसके बाद पहुंचे ग्रामीणों ने हाइवे जाम कर दिया है। सुबह मृत युवक संदीप का चिचोली स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कराया गया था। शव परीक्षण के बाद ग्रामीण शव लेकर गांव के पास पहुंच गए। उन्होंने हाइवे पर शव रखकर प्रदर्शन शुरु कर दिया है। ग्रामीणों ने रात में भी चिचोली थाने में प्रदर्शन किया था।
यह है मामला
बोरगांव में गुरुवार को बिजली विभाग के लाइनमैन ने एक युवक को बिजली सुधारने ट्रांसफार्मर पर चढ़ा दिया था। इसी दौरान बिजली आ गई। इसी के चलते युवक की करंट से मौके पर ही मौत हो गई। चिचोली मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत आने वाली जीन उपकेंद्र में ट्रॉसंफार्मर लगाने के लिए बिजली बंद करने की अनुमति लेकर मुलताई निवासी लाइन मैन रोहित नागले ने गांव के एक युवक सदींप धोटे काम कर रहा था। इसी बीच विद्युत प्रवाह के तेज करंट के चलते संदीप को बिजली का जोरदार झटका लगा। जिसके बाद ग्रामीण संदीप धोटे को चिचोली के सीएचसी में लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। चिचोली थाना टीआई अजय कुमार सोनी ने इस मामले में निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है। जबकि, विद्युत मंडल भी घटना की जांच कर रहा है।