Wed. Apr 30th, 2025

अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं:17 दिन बाद अर्द्धवार्षिक परीक्षा, 12वीं के 400 विद्यार्थियों को नहीं मिली चित्रकला की किताब

चूरू जिले के स्कूलों में 13 दिसंबर से अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू होंगी। स्टूडेंट्स ने अर्द्धवार्षिक परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी है। दूसरी ओर राज्य के सरकारी स्कूलों की 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले चित्रकला सब्जेक्ट के स्टूडेंट्स को आधा सत्र बीत जाने के बाद भी किताबें नहीं मिली है। किताबें नहीं होने से मजबूरन ड्रॉइंग के छात्र-छात्राओं को पासबुक का सहारा लेना पड़ रहा है। चित्रकला के अलावा लेबोरेट्री मेन्युअल जीव विज्ञान की 1422 सहित जिले में 1942 पुस्तकों कम ही है। इसकी जानकारी राजस्थान पाठ्यपुस्तक के मुख्य प्रबंधक समीर खान ने सीडीईओ 11 नवंबर को दी। सीडीईओ कार्यालय के सहायक निदेशक नरेश बिस्सू का कहना है कि 1404 अतिरिक्त पुस्तकों की डिमांड की गई है। बतादें कि जिले में शिक्षा सत्र 2021-22 से 12वीं चित्रकला विषय के सिलेबस में बदलाव किया गया है। एनसीईआरटी का सिलेबस लागू होने के कारण स्टूडेंट्स को पिछले साल की किताबें भी काम नहीं आ रही है। राजस्थान पाठ्य पुस्तक मंडल की ओर से अभी तक स्कूलों में 12वीं के छात्र-छात्राओं को चित्रकला के पुस्तक नहीं पहुंचाई गई है। प्रदेश के 400 से अधिक उच्च माध्यमिक स्कूलों में चित्रकला विषय संचालित है, जहां 17 हजार स्टूडेंट्स ड्राइंग ले रखी है। डीईओ मा. निसार अहमद खान ने बताया कि कोविड के कारण सरकारी स्कूलों का नामांकन बढ़ गया, जिसके कारण कई विषयों पुस्तकें नहीं आई, इसमें चित्रकला, उर्दू सहित अन्य सब्जेक्ट शामिल है। इस बारे में डिमांड सीडीईओ कार्यालय भिजवा दी गई। सीडीईओ कार्यालय के सहायक निदेशक नरेश बिस्सू ने बताया कि अतिरिक्त पुस्तकों की डिमांड की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *