कॉलेज का वार्षिकोत्सव:क्रिकेट, वाॅलीबॉल और कबड्डी के फाइनल मुकाबले आज होंगे
चूरू राजकीय मेडिकल कॉलेज के वार्षिकोत्सव के तहत शुक्रवार कैंपस में विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। स्टूडेंट्स एवं स्टाफ ने वालीबॉल, रस्साकसी, वाद-विवाद एवं पेटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. महेश एम पुकार ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में पहला मैच 18 ए व 19 सी बैच के मध्य खेला गया, जिसमें 18 ए बैच के छात्र विजेता रहे। वॉलीबॉल का पहला मैच टीम 18ए और 20बी टीम के छात्रों के बीच खेला गया, जिसमें बेहतर प्रदर्शन के दम पर टीम 18ए बैच के छात्र विजेता रहे। आयोजन समिति के डॉ. गजेंद्र सक्सेना ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने भी फेकल्टी के सदस्यों के लिए विशेष प्रतियोगिता का आयोजन ‘हाउ वैल डू यू नो योवर पार्टनर’ कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें सवालों के जवाब सुनकर उपस्थित लोग का हंस पड़े। प्रतियोगिता में विजेता प्राचार्य डॉ. एमएम पुकार व उनकी पत्नी डॉ. शबरी तथा डॉ. अमित श्रीवास्तव व डॉ. प्रगति रहे। द्वितीय स्थान पर डॉ. सुधांशु सारण व डॉ. रूचिका रहे। वाद-विवाद प्रतियोगिता, रस्साकसी व पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाई। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सामाजिक संदेश देने वाले चित्रों को अपनी कुंजी व रंगों से दीवारों पर संजीव चित्रण उकेरे। जिससे लिए स्टूडेंट्स को विशेष पुरस्कार दिया जाएगा, ताकि प्रतिभाओं का हौंसला बढ़े। प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका डॉ.महेंद्र सोनी, डॉ. अनुजा, डॉ. आरपी आचार्य, डॉ.वीएस पुरोहित एवं डॉ. राजूराम डूडी ने निभाई। कार्यक्रम के आयोजन के लिए वैद, नीरज, आकाश, संजय, प्रमोद, विष्णु, कन्हैया, दीपाली, अदिति, गुंजन आदि ने आयोजकीय भागीदारी निभाई। अाज ये होंगी प्रतियोगिताएं : कॉलेज कैंपस में वार्षिकोत्सव के तहत शनिवार को बॉयज क्रिकेट, फुटबाॅल, गर्ल्स थ्रो बॉल, गर्ल्स कबड्डी के फाइनल मुकाबले होंगे। बॉयज कबड्डी के क्वार्टर फाइनल एवं खो-खो के क्वार्टर फाइनल सहित अन्य मुकाबले होंगे।