प्रशासन गांवों के संग शिविर:पहाड़िला में 10 नए ट्यूबवैल लगेंगे, किरोड़ी और नोहरा में 38-38 लाख से बनेंगे उपस्वास्थ्य केंद्र

चिराना पहाड़िला में प्रशासन गांवों के संग शिविर लगाया गया। मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा ने शिविर में आमजन की समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण करने के निर्देश दिए। डॉ. राजकुमार ने कहा कि पहाड़िला ग्राम पंचायत में 10 नए ट्यूबवैल लगाए जाएंगे। किरोड़ी और नोहरा में 38-38 लाख रुपए की लागत से राजकीय उपस्वास्थ्य केंद्रों के भवनों का निर्माण कराया जाएगा।
पहाड़िला स्कूल में संसाधनों के विकास के लिए विधायक कोष से 10 लाख रुपए देने, पहाड़िला श्मशान भूमि में सीसी सड़क बनाने, किरोड़ी में गोशाला के पास और बिजोरिया बस्ती में 1-1 सौर ऊर्जा ट्यूबवैल लगाने, किरोड़ी रोड से शाहवाली ढाणी रोड तक सड़क बनाने और पहाड़िला ग्राम पंचायत में 5 हाईमास्ट लाइट लगाने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि हीरामलजी मंदिर के पास गुर्जर बस्ती में 300 मीटर सीसी सड़क बनाई जाएगी। इससे पहले गांव में डीजे के साथ स्वागत रैली निकाली गई। डॉ. राजकुमार शर्मा ने शिविर में 19 पट्टे वितरित किए। सरपंच सरिता सैनी, ताराचंद सैनी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डॉ. राजकुमार का स्वागत किया।
इस दौरान प्रधान दिनेश सुंडा, उपप्रधान इंजी. ललिता जोया, एसडीओ सुमन सोनल, तहसीलदार महेंद्र मूंड, उपसरपंच सुमन देवी, बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़, विद्युत एक्सईएन हरिराम कालेर, पूर्व जिपस रामेश्वरलाल कल्याण, जलदाय एईएन राकेश ओला, लोहार्गल सरपंच जगमोहनसिंह शेखावत, चिराना सरपंच राजेंद्रसिंह शेखावत, उपसरपंच मो. इकबाल, हरिराम सैनी, सुमेर सैनी, राजू मीणा टोडपुरा, पूर्व सरपंच बंशीधर मीणा, संजय पाराशर, समदर पहाड़िला, मनोहर स्वामी, प्रभुदयाल सैनी, सोहन लाल कुमावत, ओपी नेहरू, रामेश्वरलाल सैनी, दिनेश कुमार, भागीरथ सैनी, दिनेश कुमार, सुरज्ञान, रामावतार, हुंडाराम सैनी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
इससे पहले हाल ही में क्रमोन्नत हुए राजकीय माध्यमिक विद्यालय का डॉ. राजकुमार शर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। विद्यालय स्टाफ ने प्रधानाध्यापक कमल शर्मा के नेतृत्व में स्वागत किया। कार्यक्रम में एसीबीईओ महेंद्र सैनी, प्रधानाचार्य नरेंद्र स्वामी भी थे।
बच्चों से भी किया संवाद
पहाड़िला में डॉ. राजकुमार शर्मा ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों से संवाद किया। उन्होंने बच्चों से जब पूछा कि आप मुझे जानते हो क्या? तो बच्चे जोर से बोले, म्हारे विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा। डॉ. राजकुमार ने बच्चों से मुखातिब होकर कहा कि क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए प्रत्येक व्यवस्था उपलब्ध करवाना प्रमुख लक्ष्य है।
इसके बाद डॉ. राजकुमार ने बच्चों से जरुरतों के बारे में पूछा। संवाद के बाद डॉ. राजकुमार ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए विधायक कोष से 100 सैट फर्नीचर की व्यवस्था तुरंत की जाएगी। नामांकन बढ़ने पर विद्यालय भवन को बढ़ाया जा सकेगा।