Mon. Apr 28th, 2025

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी: हॉकी इंडिया ने किया 20 सदस्यीय दल का एलान, मनप्रीत सिंह की अगुवाई में ढाका में खिताब जीतने उतरेगी टीम इंडिया

टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में 14 दिसंबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में होने वाले टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला कोरिया से होगा और इसके बाद वह 15 दिसंबर को बांग्लादेश से भिड़ेगा। भारतीय टीम को पाकिस्तान, मलयेशिया और फिर जापान के साथ भी मुकाबले खेलने हैं। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 21 दिसंबर जबकि फाइनल 22 दिसंबर को खेला जाएगा।

गौरतलब है कि एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का पिछला सत्र ओमान में खेला गया था जिसमें भारत और पाकिस्तान संयुक्त रूप से विजेता घोषित हुए थे।

टूर्नामेंट के लिए हॉकी इंडिया ने अपने 20 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी है। इसमें मनप्रीत सिंह को कमान मिली है जबकि हरमनप्रीत सिंह उप-कप्तान रहेंगे। टीम में कृष्ण बी पाठक और सूरज करकेरा गोलकीपर के तौर पर जुड़ेंगे। वहीं रक्षा पंक्ति का नेतृत्व हरमनप्रीत सिंह करेंगे। उनके अलावा जरमनप्रीत सिंह, नीलम संजीप, दीपसन टिर्की, वरुण कुमार और मंदीप मोर भी रहेंगे

टीम का एलान करते हुए कोच ग्राहम रीड ने कहा, इस टीम के चुनाव के समय हमने भविष्य को ध्यान में रखा है। निरंतर सफलता के लिए एक मजबूत स्क्वॉड की जरुरत होती है, ऐसे  खिलाड़ियों को प्रदर्शन के लिए मौके मिलने चाहिए।

स्क्वॉड:
गोलकीपर: कृष्ण बहादुर पाठक, सूरज करकेरा
डिफेंडर: हरमनप्रीत सिंह (उपकप्तान), गुरिंदर सिंह, जरमनप्रीत सिंह, दीपसन टिर्की, वरुण कुमार, नीलम संजीव ज़ेस, मंदीप मोर
मिडफील्डर: हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह (कप्तान), जसकरण सिंह, सुमित, राजकुमार पाल, आकाशदीप सिंह, शमशेर सिंह
फॉरवर्ड: ललित कुमार उपाध्याय, दिलप्रीत सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, शिलानंद लकड़ा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *