लालू यूरिन इंफेक्शन की शिकायत पर दिल्ली AIIMS के ICU में भर्ती, हालत चिंताजनक नहीं
RJD सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत शुक्रवार रात अचानक बिगड़ गई। उन्हें यूरिन में इंफेक्शन की शिकायत के बाद दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया। अभी ICU में इलाज चल रहा है। जानकारी है कि पेशाब में जलन हो रही थी और उस वजह से उनकी परेशानी बढ़ गई थी। पहले ही उनकी किडनी पूरी तरह से काम नहीं कर रही है। उन्हें ज्यादा पानी पीने की भी मनाही है।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, अभी वह AIIMS में ही रहेंगे। उनकी सेहत में सुधार को देखते हुए डॉक्टर यह तय करेंगे कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी कब मिलेगी। परिवार सिंगापुर के डॉक्टर से किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर भी संपर्क में है।
कोर्ट में पेशी के लिए आए थे पटना, RJD के आयोजन में भी शामिल हुए
22 नवंबर को लालू पटना आए थे। 23 नवंबर को बांका कोषागार से 46 लाख रुपए की अवैध निकासी के मामले में उन्हें सशरीर पेश होने का आदेश कोर्ट ने दिया था। इसके बाद वह 4 साल बाद पटना में पार्टी ऑफिस में आयोजित रजत जयंती कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे और छह टन की लालटेन का लोकार्पण किया था। आयोजन में अच्छी भीड़ थी।
इस बार लालू की बिहार यात्रा में उनकी जीप की चर्चा सबसे ज्यादा हुई। 24 नवंबर को वो अपने आवास से जीप लेकर घर से कुछ दूरी तक बाहर निकले थे। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर करते लिखा था- ‘आज वर्षों बाद अपनी पहली गाड़ी को चलाया। इस संसार में जन्मे सभी लोग किसी ना किसी रूप में ड्राइवर ही तो हैं।’
साल भर पहले निमोनिया से थे परेशान
बताया जाता है कि लालू को साल भर पहले निमोनिया भी हुआ था। उसका लंबा इलाज चला था। हार्ट और किडनी की बीमारी के अलावा वह अन्य कई बीमारियों का नियमित रूप से दवा ले रहे हैं। इन सबके बावजूद वह बिहार विधान सभा उपचुनाव में पटना आए थे और तारापुर सहित कुशेश्वर स्थान के मंच पर भाषण देने भी गए थे। उप चुनाव में RJD की हार के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी थी और वह वापस दिल्ली लौट गए थे।