Mon. Apr 28th, 2025

कैबिनेट मंत्री ने शहर में शिविर का किया निरीक्षण:शाले मोहम्मद ने कहा- शिविर में ही आवेदन भरवा कर लोगों को जारी करें पट्टे

जैसलमेर प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान मंगलवार को वार्ड संख्या 28 में शिविर का आयोजन किया गया। कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने शिविर का निरीक्षण किया। उनके साथ नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला व नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा मौजूद रहे। मंत्री ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिविर लोगों के लिए है इसलिए उनको किसी भी तरह कि परेशानी नहीं आनी चाहिए। लोगों के पट्टे के आवेदन भी शिविर में ही भरवाए जाएं ताकि उनको बार बार भटकना नहीं पड़े। आयुक्त नगरपरिषद शशिकांत शर्मा ने मंत्री शाले मोहम्मद को बताया कि हर शिविर में आवेदन मौके पर ही भरवाए जा रहे हैं और सबको शिविर का फायदा पहुंचाया जा रहा है ताकि कोई वंचित नहीं रहे।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद व नागरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने शिविर में स्टेट ग्रांट एक्ट के तहत 18 पट्टे, 69 ए के तहत 6 , नामांतरण के 14 पट्टे, पीपीओ आदेश 5, स्ट्रीट वेंडर प्रमाण पत्र आदि लोगों को बांटे। नगरपरिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने बताया कि नागर परिषद टीम द्वारा डोर टू डोर सर्वे के अलावा 69 ए/स्टेट ग्रांट एक्ट के आवेदन मौके पर ही भरवाने का काम भी किया जा रहा है। आयुक्त ने इस दौरान लोगों को बताया कि स्टेट ग्रांट एक्ट के पट्टे समर्पण कर 69 ए का पट्टा तुरंत बनवाए। कैंप में 10 साल की पूरी लीज जमा कराकर लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टा भी शिविर में प्राप्त करे। शिविर में शिविर प्रभारी नगर परिषद के कर्मचंद अरोड़ा, सहायक अभियंता हंसराज, अयूब खान, रेशू, नीरज बंसल, वॉर्ड पार्षद उपदेश भार्गव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *