अधिवेशन:राजस्थान समग्र शिक्षक संघ का अधिवेशन आज
सिरोही राजस्थान समग्र शिक्षक संघ का जिला शैक्षिक अधिवेशन सोमवार 29 नवंबर को सुबह 10:30 बजे बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर रेवदर में होगा। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर उदय सिंह डिंगार ने बताया कि समारोह में रेवदर विधायक जगसीराम कोली, प्रधान राधिका देवी, उप प्रधान उर्मिला देवी, पूर्व जिला प्रमुख चंदन सिंह देवड़ा, पूर्व उपाध्यक्ष पशुपालन बोर्ड के भूपेंद्र देवासी, सरपंच भटाना भवानी सिंहसमेत कई जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे।
सम्मेलन के संयोजक निखिल गर्ग ने बताया कि समारोह में शिक्षकों, प्रबोधक ,पैराटीचर, शिक्षाकर्मी ,पंचायत सहायक इत्यादि के मांग एवं शिक्षक शिक्षार्थी से संबंधित विविध मांगों के प्रस्ताव लिए जाएंगे।सम्मेलन को लेकर समस्त तैयारियां एवं कमेटियां गठित की जा चुकी है। सम्मेलन स्थल पर स्वागत समिति, भोजन समिती, आवास समिति, व्यवस्था समिति की तैयारियों के प्रभारी बनाकर जिम्मेदारी दी गई है।