अजमेर डिस्कॉम ने दिखाई सख्ती:अब तक वसूले 55 करोड़ से भी ज्यादा, 10 हजार से ज्यादा कनेक्शन काटे; कल तक चलेगा विशेष अभियान
अजमेर डिस्कॉम ने विशेष वसूली अभियान के तहत अब तक 55 करोड़ रुपए से अधिक की राशि वसूली की है और डिस्कॉम के 11 जिलों में 10 हजार से अधिक उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे हैं। यह अभियान 30 नवम्बर तक चलेगा।
डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि डिस्कॉम ने सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं पर चल रहे बकाया राशि की वसूली के लिए अधिकारियों के लक्ष्य तय किए हैं। इस पूरे अभियान की निगरानी वे खुद कर रहे है। अभियान में डिस्कॉम की ओएंडएम विंग के अतिरिक्त एमएण्डपी विंग, विजिलेंस विंग, प्रोजेक्ट विंग तथा लेखा शाखा के अधिकारी एवं कर्मचारी भी इस अभियान के तहत राजस्व वसूली का कार्य कर रहे है।
यहां इतनों से की गई वसूली
अजमेर जिला वृत्त में 1376 उपभोक्ताओं से 3.61 करोड़ रुपए , भीलवाड़ा वृत्त में 2727 उपभोक्ताओं से 2.98 करोड़ रुपए, नागौर वृत्त में 2763 उपभोक्ताओं से 5.26 करोड़ रुपए, अजमेर शहर वृत्त में 1065 उपभोक्ताओं से 1.70 करोड़ रुपए, सीकर वृत्त में 3970 उपभोक्ताओं से 4.06 करोड़ रुपए , झुंझुनूं वृत्त में 3046 उपभोक्ताओं से 02.64 करोड़ रुपए, उदयपुर वृत्त में 1934 उपभोक्ताओं से 3.05 करोड़ रुपए, राजसमंद वृत्त में 1629 उपभोक्ताओं से 2.68 करोड़ रुपए, बांसवाड़ा वृत्त में 1034 उपभोक्ताओं से 88.65 लाख रुपए, चित्तौड़गढ़ वृत्त में 1640 उपभोक्ताओं से 03.50 करोड़ रुपए, डूंगरपुर वृत्त में 736 उपभोक्ताओं से 78.10 लाख रुपए, प्रतापगढ़ वृत्त में 474 उपभोक्ताओं से 43.75 लाख रुपए, एमएण्डपी विंग ने 1989 उपभोक्ताओं से 15.70 करोड़ रुपए, विजिलेंस विंग ने 713 उपभोक्ताओं से 1.04 करोड़ रुपए , आईटी विंग ने 266 उपभोक्ताओं से 6.58 करोड़ रुपए, प्रोजेक्ट विंग ने 94 उपभोक्ताओं से 6.41 लाख रुपए तथा टेक्निकल ऑडिट विंग ने 31 उपभोक्ताओं से 2.15 लाख रुपए के राजस्व की वसूली की है।
यहां काटे गए कनेक्शन
अजमेर जिला वृत्त से 308 , भीलवाड़ा वृत्त से 699 , नागौर वृत्त से 1107, अजमेर शहर वृत्त से 454 , सीकर वृत्त से 865, झुंझुनूं वृत्त से 991, उदयपुर वृत्त से 1424 , राजसमंद वृत्त से 385, बांसवाड़ा वृत्त से 694 , चित्तौड़गढ़ वृत्त से 1278 , डूंगरपुर वृत्त से 598 तथा प्रतापगढ़ वृत्त से 387 तथा इनके अतिरिक्त एमएण्डपी विंग ने 386, विजिलेंस विंग ने 500, आईटी विंग ने 49, प्रोजेक्ट विंग ने 48 तथा टेक्निकल ऑडिट विंग ने 9 उपभोक्ताओं के बिजली बिल की राशि नही जमा कराने के कारण इन सभी उपभोक्ताओं पर कार्यवाही करते हुए कनेक्शन काटे गए है। इन सभी उपभोक्ताओं पर निगम का करीब 22 करोड़ रुपयों से अधिक का बकाया था।