Mon. Apr 28th, 2025

जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप:भारत ने पोलैंड को 8-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई; अगला मुकाबला बेल्जियम से

ओडीसा में चल रही जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने तीसरे मुकाबले में पोलैंड को 8-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपना जगह बनाई है। इस मुकाबले में संजय, हुंडल अरइजीत सिंह और सुदीप चिरमाको ने 2-2 गोल दागे जबकि उत्तम सिंह और शारदानंद तिवारी ने 1-1 गोल किया। पोलैंड के लिए वोज्सेच रुत्कोव्स्की और रॉबर्ट पॉवलक ने 1-1 गोल किया।

भारत की शानदार जीत
भारत की शानदार जीत

भारत के पहले 2 मैचों में हैट्रिक बनाने के बाद उप कप्तान संजय ने शानदार फॉर्म जारी रखी जबकि कनाडा के खिलाफ हैट्रिक करने वाले हुंडाल ने भी इस मैच में 2 गोल दागे। भारतीय जूनियर हॉकी टीम का सामना अब एक दिसंबर को क्वार्टर फाइनल में पिछले चरण की उप विजेता बेल्जियम से होगा। बेल्जियम ने पूल-ए में गोल अंतर में मलेशिया को पछाड़ा क्योंकि दोनों टीमों के 7-7 अंक थे।

भारत को दोनो मैच जीतना जरूरी था
टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में भारत को फ्रांस से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में भारत को क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का करने के लिए दोनो मैच जीतना जरूरी था। भारत ने पहले कनाडा को 13-1 से हराकर क्वार्टरफाइनल के लिए अपनी उम्मीद बनाए रखी थी। वहीं पोलैंड के खिलाफ मुकाबला उसके लिए करो या मरो जैसा था।

भारत ने पोलैंड को 8-2 से हराया
भारत ने पोलैंड को 8-2 से हराया

संजय ने टीम के लिए पहला गोल किया
स्टार ड्रैग फ्लिकर संजय ने चौथे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से टीम के लिए पहला गोल किया। यह उनका टूर्नामेंट का सातवां गोल था। इसके ठीक चार मिनट बाद भारत ने अपनी बढ़त दो गुनी कर दी। जिसमें फिर गोल पेनल्टी कॉर्नर से हुआ लेकिन यह गोल हुंडाल ने किए। फिर 24 वें मिनट में सुदीप ने शानदार मैदानी गोल से भारत की बढ़त तीन गुनी कर दी और हाफ टाइम तक 3-0 से स्कोर उसके पक्ष में रहा।

संजय ने दागे 2 गोल
संजय ने दागे 2 गोल

आखिरी क्वार्टर में पोलैंड ने किए एक गोल
तीसरे क्वार्टर के चार मिनट में उत्तम ने मैदानी गोल से भारत को 4-0 से आगे कर दिया। इसके बाद तिवारी ने 38वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से गोल कर स्कोर में इजाफा किया। सुदीप ने फिर 40वें मिनट में गोल किया। फिर 0-6 से पिछड़ रही पोलैंड की टीम ने अंतिम क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए और इस दौरान गोल कर हार के अंतर को कम किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *