शैक्षिक सम्मेलन:सम्मेलन में संघ पदाधिकारी बोले, समस्याओं का समाधान होगा
करौली राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन पुरानी ट्रक यूनियन स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 7 में सहायक निदेशक करौली गोविंद प्रसाद शर्मा के मुख्य आतिथ्य व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा करौली अशोक कुमार शर्मा एवं दिनेश चतुर्वेदी पूर्व जिला अध्यक्ष के विशिष्ट आतिथ्य में शुरू हुआ। सम्मेलन में वक्ताओं ने शिक्षक समस्याओं के समाधान के साथ शैक्षिक व्यवस्था को सुधारने पर विचार विमर्श किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोविंद प्रसाद शर्मा ने शिक्षक सम्मेलनों की उपयोगिता पर विचार व्यक्त करते हुए शिक्षकों की लंबित मांगों को हर संभव शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही शिक्षकों के प्रयास से नामांकन में वृद्धि होने पर प्रशंसा की। रहे। इससे पूर्व अतिथियों ने मां शारदे के चित्रपट्ट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं आयोजकों ने अतिथियों का स्वागत किया।
संगठन के पर्यवेक्षक रामनिवास पाराशर ने बताया कि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने शैक्षिक अनुशासन एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर अपने विचार प्रकट करते हुए बताया कि शिक्षक समाज का प्रतिबिंब है और बालकों को संस्कारित करना शिक्षक का प्रथम कर्तव्य है। पाराशर ने बताया कि इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी में करौली जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी नवनिर्वाचित प्रदेश पदाधिकारी प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामनिवास पाराशर, प्रांतीय सचिव कल्याण प्रसाद शर्मा, प्रदेश प्रचार मंत्री सुरेंद्र कुमार शर्मा, संयुक्त मंत्री ब्रह्मा लाल सेन, प्रदेश संगठन महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा, प्रदेश संभाग अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा, महामंत्री अनुराधा शर्मा, प्रदेश संभाग महामंत्री निरंजन तिवारी, ब्रह्मानंद कौशिक एवं रवि कांत शर्मा का स्वागत किया गया एवं प्रदेश स्तर पर जिले की समस्याएं उठाकर शीघ्र समाधान कराने की मांग की। जिला शाखा के वार्षिक चुनाव में मुकेश सारस्वत जिलाध्यक्ष निर्वाचित प्रांतीय पर्यवेक्षक रामनिवास पाराशर ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान चुनाव निर्वाचन अधिकारी शीतल प्रसाद शुक्ला एवं पुरुषोत्तम शर्मा के निर्देशन में संपन्न हुए जिसमें मुकेश सारस्वत को सर्वसम्मति से निर्विरोध राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के जिलाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया।
वहीं जिला महामंत्री रवि प्रकाश बंसल, जिला कोषाध्यक्ष पीयूष शर्मा, जिला सभा अध्यक्ष महेश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीनिवास शर्मा, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए। सभी पदाधिकारियों को निर्वाचन अधिकारियों ने संघ के विधान के अनुसार पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सेडू राम माली, प्रहलाद व्यास, दीनदयाल शर्मा, तारिक खान, रतन सिंह मीणा, पूरन सिंह मीणा, महेंद्र कुमार राठौर, पुरुषोत्तम शर्मा, रामस्वरूप शर्मा, अनिल गोले, ओम प्रकाश गुप्ता, अनुराधा शर्मा, कमला शर्मा, गोविंद प्रसाद गुप्ता, राजेंद्र कुशवाह, रमेश चंद शर्मा, शिवकुमार शर्मा सहित सैंकडों शिक्षक उपस्थित थे।
शैक्षिक सम्मेलन में शिक्षक समस्याओं पर की चर्चा: राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर का राउप्रावि नं. 6 में आयोजित शैक्षिक सम्मेलन में वक्ताओं ने शिक्षक समस्याओं के साथ ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था पर चर्चा की। संगठन के जिलाध्यक्ष अमृतलाल छावडा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी सियाराम मीणा, प्रधानाचार्य घनश्याम जाटव, शैलेन्द्र कुमार बागौरिया ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।