अंडर-16 का क्रिकेट:पाली ने सिराेही काे 190 रन से हराया, पाली के कप्तान बंजारा का नाबाद शतक, गेंदबाजी में भी 3 मेडन ओवर
पाली राजस्थान क्रिकेट संघ की अाेर से भीलवाड़ा में चल रहे अंडर-16 क्रिकेट प्रतियाेगिता में पाली के खिलाड़ियाें ने बेहतर खेल प्रदर्शन कर सिराेही काे 190 रन से हराया। प्रतियाेगिता के शुरुआत में सिराेही टीम ने टाॅस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण का फैसला लिया। शुरुआत में सिराेही की टीम के गेंदबाजों ने मात्र 10 रन पर पाली टीम के 2 विकेट ले लिए। बाद में पाली टीम से खेलने उतरे डीकू सिंह अाैर दुष्यंत ने पारी काे संभालते हुए 122 रनाें की साझेदारी की, जिसमें डींकू 72 रन बनाकर अाउट हाे गए। बाद में मैदान में उतरे पाली टीम के कप्तान राेहित बंजारा ने ताबड़ताेड़ बल्लेबाजी कर नाबाद शतक लगाते हुए 109 रन बनाए। पाली टीम ने बेहतर खेलते हुए 50 अाेवर में 353 रन का स्काेर खड़ा किया। जिला क्रिकेट संघ पाली के सचिव धर्मवीर सिंह ने बताया कि 354 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैदान में उतरी सिरोही की पूरी टीम 163 पर ही सिमट गई। इस बार पाली की टीम का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा। उन्हाेंने बताया कि पाली टीम के कोच मो. असलम व रवि प्रकाश की मेहनत का नतीजा ही है। क्रिकेट टीम के बेहतर प्रदर्शन करने पर सलीम मोतीवाला, मनवर भाटी, मेहबूब राजा, पारस चौधरी, मोहित सिंह, रघुवीर सिंह, सुरेश तुंगारिया, विजेंद्र चौधरी, लोकेंदर चौधरी समेत सभी खेलप्रेमियाें ने शुभकामनाओं के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बंजारा का अाॅलराउंडर प्रदर्शन, नाबाद शतक के साथ 5 विकेट भी चटकाए पाली के अंडर-16 टीम के कप्तान राेहित बंजारा के अाॅल राउंड प्रदर्शन से सिराेही टीम ने घुटने टेक दिए। रोहित बंजारा ने जहां पहले बल्लेबाजी में नाबाद शतक जड़ा। वहीं घातक गेंदबाजी के सामने सिराेही की टीम 163 रनों पर ही ऑलआउट हाे गई। रोहित बंजारा ने 10 ओवर में 3 मेडन व मात्र 20 रन देकर 5 विकेट लिए। राेहित के ऑलराउंड प्रदर्शन से वे मैन ऑफ द मैच भी रहे।