फसल बीमा योजना जागरूकता रैली रवाना:जिला मुख्यालय से 10 रथ कलेक्टर यूडी खान ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
झुंझुनूं वर्तमान में रबी की फसल की बुवाई का समय चल रहा है। प्रधानमंत्री फसल बीमा रबी 2021-22 योजना के तहत जिले के प्रत्येक राजस्व गांव तक बीमा कम्पनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा बीमा रथों के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा। फसल बीमा योजना के प्रति किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से आज जिला मुख्यालय से 10 फसल बीमा रथों को रवाना किया गया। जिला कलेक्टर यूडी खान ने सभी रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कलेक्टर यूडी खान ने बताया कि जिलेभर के किसानों को फसलों के बीमा से होने वाले फायदों के साथ उनकी अन्य समस्याओं के समाधान की जानकारी रथ के माध्यम से दी जाएगी। फसल नष्ट होने की अवस्था में फसलों का कितना मुआवजा मिलेगा। किस-किस फसल का बीमा हो सकेगा। ये सम्पूर्ण जानकारी पम्पलेट के माध्यम से भी किसानों तक पहुंचाई जाएगी। जिससे सभी किसान भाई अपने फसल का बीमा करा सके और आने वाले समय में कोई भी आपदा हो तो उस समय उन्हें उनकी फसल का बीमा का लाभ मिल सके इसी उद्देश्य से यह जागरूकता रथ आज रवाना किए गए है।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, उप निदेशक डॉ. राजेन्द्र सिंह लाम्बा, सहकारी बैंक की महाप्रबंधक सुमन चाहर, सांख्यिकी अधिकारी गिरीराज प्रजापत, कृषि पर्यवेक्षक पंकज कुल्हार, फसल बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि भैराराम, विधाधर मीणा मौजूद रहे।