आयुर्वेद की उपयोगिता:आयुर्वेद की उपयोगिता के प्रति लोगों को जागारुक करने पर जोर दिया
करौली आयुर्वेद विभाग संभाग भरतपुर के अतिरिक्त निदेशक डॉ. महेंद्र सिंह की अध्यक्षता व उपनिदेशक डॉ. गोविंद शरण शर्मा की उपस्थिति में आयुर्वेद चिकित्सालय की आरोग्य समिति की प्रथम बैठक बुधवार को हुई। जिसमें बीपीएल, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग, विधवा, महिला परित्यक्ता को ओपीडी पर्ची निशुल्क प्रदान करने व पंचकर्म के लिए औषधीय तेलों की खरीद करने आदि संबंधी अहम फैसले लिए गए। इस दौरान अतिरिक्त निदेशक ने जिला आयुर्वेद चिकित्सालय का निरीक्षण किया।
जिसमें चिकित्सालय में संचालित विशिष्ट योजनाएं आंचल प्रसूता, जरावस्था, पंचकर्म, अंतरंग व योग और प्राकृतिक चिकित्सालय सेवाओं के विस्तार के निर्देश प्रदान किए गए। वहीं चिकित्सा कर्मियों को रोगियों से सकारात्मक मित्रवत व्यवहार करने, आमजन को अधिक से अधिक आयुर्वेद से जोड़ने के लिए आयुर्वेद की उपयोगिता के प्रति लोगों को जागरूक करने की बात कही। इस अवसर पर विवेक जैन आदि उपस्थित थे।