बच्चे भी पैदा कर सकते है रोबोट
विज्ञान के क्षेत्र में अद्भुत चमत्कार
ज्ञान के क्षेत्र में अद्भुत चमत्कार किया है, उन्होंने दावा किया कि जीवित रोबोट्स इंसान वाले सभी कार्य कर सकते है। इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए दावा किया जा रहा है कि वैज्ञानिकों ने दुनिया का पहला रोबोट बना लिया है जो ‘ बच्चे ‘ भी पैदा कर सकता है, इन मिलीमीटर आकर के जीवित रोबोट्स को जेनोबॉट्स 3.0 कहा जा रहा है।
जेनोबॉट्स न तो पारम्परिक रोबोट है और न ही जानवरो की प्रजाति, बल्कि जीवित प्रोग्राम करने योग्य जीव है, मेढ़क की कोशिकाओं और कम्प्यूटर से डिजाइन किए गए जीवो को एक अमरीकी टीम ने बनाया है। ये पैक-मैंन जैसे अपने मुंह के अंदर एकल कोशिकाओं को इकट्ठा करते है ओर शिशुओं को बाहर निकालते है जो अपने माता पिता की तरह दिखते है और गति करते है। स्व- प्रतिकृति जीवित जैव- रोबोट दर्दनाक चोट, जन्म दोष, कैंसर, उम्र बढ़ने जैसी चीजों के लिए दवा और इलाज में मददगार साबित हो सकते है। जेनोबॉट्स दरअसल टफ्ट्स यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ वर्मोंट के जीव विज्ञानी और कम्प्यूटर वैज्ञानिकों का कमाल है। जेनोबॉट्स 3.0 अपने मूल संस्करण जेनोबॉट्स का अनुसरण करता है, जिसे 2020 में ‘ पहले जीवित रोबोट ‘ के रूप में रिपोर्ट किया गया था। वही जेनोबॉट्स 2.0 सिलिया नामक अपने पैरों का इस्तेमाल करके खुद को आगे बढ़ा सकता है औऱ उसमें याद रखने की क्षमता भी थी।