बालाघाट में नक्सली वारदात: निर्माण कार्य में लगे वाहनों को नक्सलियों ने जलाया
बालाघाट। नक्सलियों एक बार फिर से निर्माण कार्य को बंद कराकर दहशत फैलाने का कार्य किया है। इस मर्तबा नक्सलियों ने किरनापुर थाना क्षेत्र की किन्हीं चौकी के सीतापार व बोदालझोला के बीच सडक़ निर्माण कार्य में लगे दो वाहनों को जला दिया हैं।
नक्सलियों ने सीमेंट कांक्रीट निर्माण को रुकवाकर दहशत फैलाने के लिए एक पानी के टैंकर वाला टैक्टर और एक मिक्चर मशीन को आग के हवाले कर दिया है। नक्सलियों की इस वारदात के बाद से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सन्नाटा पसर गया है।
कलकत्ता से बोदालझोला के बीच हो रहा था निर्माण कार्य: नक्सल प्रभावित ग्रामीणों क्षेत्रों को मुख्यालय से जोडने के लिए सडक निर्माण कार्य किए जा रहे है। इसी कडी में कलकत्ता से बोदालझोला के बीच करीब 15 किलोमीटर का सडक निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमे लगे वाहनों को जलाकर नक्सलियों ने रुकवा दिया है। जानकारी के अनुसार लांजी के एक ठेकेदार के द्वारा सडक निर्माण कार्य करवाया जा रहा था।कोरका मार्ग की तरह ही नक्सलियों ने बीती रात बोदालझोला मार्ग पर नक्सली बैनर बांधा हैं और आसपास पेडों पर नक्सली पोस्टर और पर्चे चिपकाए हैं।