तृतीय ऊर्जा कप क्रिकेट टूर्नामेंट में आइएमए ने जीता उद्घाटन मुकाबला

देहरादून। तृतीय ऊर्जा कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 के उद्घाटन मुकाबले में आइएमए ने सचिवालय हरिकेन को चार विकेट से शिकस्त दी। रविवार को पंडितवाड़ी स्थित आर्यन क्षेत्री क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर टूर्नामेंट शुरू हुआ। सचिवालय हरिकेन टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 14.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 96 रन पर सिमट गई। विनोद शर्मा ने सर्वाधिक 19 व अनुज शेखर ने 18 रन बनाए। आइएमए के लिए उत्तम नेगी ने तीन, विक्रांत व टेकबहादुर ने दो-दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आइएमए की टीम को संजय कुमार 12, टेकबहादुर व मोहित बंसल शून्य के रूप में शुरुआती झटके लगे। इसके बाद मैदान में उतरे सुरेंद्र सिंह ने 28 और उत्तम नेगी 21 रन की पारी खेलकर लक्ष्य हासिल कर टीम को छह विकेट पर 12.4 ओवर में ही जीत दिला दी।
सचिवालय हरिकेन के लिए मोहम्मद फाजिल ने सर्वाधिक तीन व अनुज शेखर ने दो विकेट झटके। इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के संरक्षक पीसी वर्मा, जिला क्रिकेट संघ के सचिव विजय प्रताप मल्ल, अनिल डोभाल आदि मौजूद रहे।