कांग्रेस रैली में सीकर से 15 हजार कार्यकर्ता होंगे शामिल:नव-नियुक्त जिला अध्यक्ष ने किया कार्यभार ग्रहण, रावत बोली- पार्टी का बेहतरीन नेतृत्व करेगी

सीकर कोरोना की संभावित तीसरी लहर और दक्षिण अफ्रीका से शुरू हुए नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे के बीच कांग्रेस पार्टी अपनी राष्ट्रीय रैली 12 दिसंबर को जयपुर में करने जा रही है। जिले की प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि जिले की हर विधानसभा क्षेत्र से करीब 2000 से 4000 कार्यकर्ता रैली में शामिल होंगे।
रावत ने बताया कि कांग्रेस पार्टी 12 दिसंबर को महंगाई के विरोध में रैली निकालेगी। देशभर से पार्टी के कार्यकर्ता और आमजन शामिल होंगे। शकुंतला रावत ने बताया कि सीकर जिला जो जयपुर के सबसे नजदीक है। ऐसे में हमारा प्रयास रहेगा कि जिले की हर एक विधानसभा क्षेत्र से करीब 2 से 4000 कार्यकर्ता रैली में शामिल हो।
पार्टी की नव-नियुक्त जिला अध्यक्ष ने किया कार्यभार ग्रहण
जिले की प्रभारी मंत्री और कांग्रेस पार्टी की नेता शकुंतला रावत के दौरे के दूसरे दिन सीकर में जिला अध्यक्ष चुनी गई सुनीता गिठाला ने कार्यभार ग्रहण किया। प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिले में अब तक बेहतरीन काम करते हुए आई है। सुनीता भी इसी कदम पर चलते हुए पार्टी के हर एक कार्यक्रम और आगामी सालों में होने वाले चुनाव में पार्टी का बेहतरीन नेतृत्व करेगी।