खेल समाचार:राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग में जिले को मिले दो स्वर्ण पदक, जूनियर वर्ग में नरेश व सचिन ने जीता सोना

मलसीसर राज्य स्तरीय सीनियर, जूनियर व यूथ वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में झुंझुनूं जिले ने दो स्वर्ण पदक व एक कांस्य पदक जीता है। बांदी कुई (दौसा) में 3 दिसंबर से 5 दिसंबर तक हुई राज्य स्तरीय यूथ व जूनियर महिला व पुरुष वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में जवाहरपुरा के नरेश चौधरी ने जूनियर वर्ग 109 वेट कटेगरी में स्नैच 107 व क्लीन एण्ड जर्क 140 किलो कुल 247 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता।
इसके साथ ही सीनियर वर्ग में भी कांस्य पदक जीता। जूनियर वर्ग में ही भावठड़ी निवासी सचिन ने 89 किग्रा वर्ग में गोल्ड मैडल जीतकर जिले को दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया। सचिन ने 115 स्नैच व 145 क्लीन व जर्क कर 260 किलो उठाया।
गोल्ड मैडल जीतने पर जिला वेटलिफ्टिंग संघ सचिव अजयसिंह, अध्यक्ष धर्मपालसिंह, जिला खेल अधिकारी राजेश ओला, प्रधानाचार्य डाइट दिनेश कुमार यादव, मालीराम ओला, अमरसिंह, ख्यालीराम, नरेन्द्र प्रचार सहित खेल संघों के पदाधिकारी व खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।
मंड्रेला | खुडानिया ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम जवाहरपुरा के नरेश चौधरी ने राज्य स्तरीय जूनियर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है। इसी के साथ 53वीं सीनियर वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक प्राप्त करके दोहरी सफलता हासिल की है। इससे पूर्व भी नरेश चौधरी कई प्रतियोगिता में जिले का नाम रोशन कर चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि जनवरी 2022 में उड़ीसा राज्य में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में नरेश चौधरी राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। पिता अशोक पचार ने बताया कि उड़ीसा में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक के लिए मेहनत कर रहे हैं। जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने बताया कि नरेश चौधरी ने स्नैच में 107 किलोग्राम का भार उठाया। नरेश चौधरी की इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों ने प्रसन्नता जताई है।