Mon. May 5th, 2025

विधायक डॉ. शर्मा ने ज्यूस पिलाया:बागोरिया की ढाणी सरपंच की भूख हड़ताल खत्म

उदयपुरवाटी निकटवर्ती ग्राम पंचायत बागोरिया की ढाणी सरपंच राजेंद्र सैनी की 3 दिन से चल रही भूख हड़ताल व धरना सोमवार सुबह नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने जूस पिलाकर समाप्त करवाया।जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ग्रामपंचायत बागोरिया की ढाणी में प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत शिविर लगाया गया था। उक्त शिविर ग्राम पंचायत मुख्यालय के बजाय सरकारी स्कूल में लगाया गया था जबकि सरपंच सैनी पंचायत मुख्यालय पर लगवाना चाहते थे।

दुबारा शिविर आयोजित करवाने की मांग को लेकर सरपंच राजेंद्र सैनी 3 दिन से भूख हड़ताल कर धरने पर बैठे थे। सोमवार सुबह विधायक डॉक्टर राजकुमार शर्मा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पहुंचे। उन्होंने सरपंच सैनी को जूस पिलाकर धरना समाप्त करवाया। इस मौके पर विधायक डॉ शर्मा ने कहा की जनता को साथ लेकर चलना जनप्रतिनिधि का दायित्व होता है। जनप्रतिनिधि को जनता के हितों का ध्यान रखना चाहिए। कार्यक्रम मे 20 ग्रामीणों को पट्टे वितरित किए गए तथा राजस्व और विद्युत निगम से संबंधित कार्य भी करवाए गए।

कार्यक्रम में पूर्व सरपंच भूदरमल सैनी, बंशीधर मीणा टोडपुरा, चिराना उपसरपंच मो. इकबाल, बलवीर सैनी, गौरीशंकर सैनी, सुरेंद्र सैनी, विजेंद्र कुमार, मामराज गुर्जर, विकास मावरिया, नरेंद्र सैनी, सुभाष सुईवाल, राजेश कुमार, नागरमल, छितरमल, गिरधारी लाल, ग्राम विकास अधिकारी अशोक पारीक, उप सरपंच प्रिया देवी, पंच परमेश्वर लाल, श्योपाल सैनी, छोटी देवी, रुकमा देवी, विनोद सैनी, फूलचंद वर्मा, रोहिताश वर्मा, लोहार्गल सरपंच जगमोहन सिंह, ओमप्रकाश जाखड़ आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *