Mon. May 5th, 2025

शिवराज सरकार ने कमलनाथ के श्वेत पत्र मांगने पर किया पलटवार, कहा कमलनाथ पहले खेद पत्र दें

मंध्यप्रदेश में प्रमुक राजनीतिक दलों भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग हमेशा चलती रही है। इस बार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने जब सरकार से वादों पर श्वेत पत्र मांगा तो सरकार के प्रवक्ता गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है कि कमलनाथ को पहले उनकी सरकार में वादे पूरा नहीं करने पर खेद पत्र जारी करें।

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को मीडिया से जवाब में कहा है कि कमलनाथ सरकार में आने पर चुनावी वादे बेरोजगारी भत्ता नहीं देने और 60 में जनजातीय वर्ग के लिए कुछ नहीं करने पर लोगों को खेद जताना चाहिए। वे पहले खेद पत्र जारी करें। इसके बाद श्वेत पत्र की बात करें। इसी तरह गृह मंत्री पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को भी बजरंग दल को सांप्रदायिक कहने पर घेरा। उन्होंने कहा जो जाकिर नाइक को शांतिदूत कहते हैं और भोपाल में गद्दर फिल्म के विरोध में सिपाही मोतीसिंह का हाथ काटने वाले नेता को जिताने के लिए उसे लेकर घूमे वो सांप्रदायिकता की बातें करते हैं।

मुस्लिम नेताओँ के बयान क्रोनोलॉजी 
गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि देश में शांति को भंग करने की बयानबाजी की जा रही थी। आज मेहबूबा मुफ्ती का पाकिस्तान प्रेम जागा है और इसके पहले फारुख अबदुल्ला का 370 पर बलिदान देने जैसा उकसाऊ बयान आया था। सलमान खुर्शीद, राशिद अलवी और जेएनयू का जुलूस सब देश में शांति भंग करने के प्रयास हैं। उन्होंने कहा कि देश का आम अवाम अब समझ चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *