राहुल की रैली के लिए समितियों का गठन, तैयारियों के मद्देनजर पीसीसी में आज अहम बैठक

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की 16 दिसंबर को देहरादून में प्रस्तावित रैली के लिए पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसके लिए अलग-अलग समितियों का गठन कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है। बुधवार को इस विषय में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की ओर से अहम बैठक बुलाई गई है। जिसमें पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, सह प्रभारी दीपिका पांडेय सिंह सहित सभी विधायक भी शामिल रहेंगे।